समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से गवाह को धमकाने का केस वापस लेने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीजीपी से मुलाकात की। सपा नेताओं ने कहा कि मुकदमा झूठा है।
आजम खान के खिलाफ हाल में दर्ज किए गए गवाह को धमकाने समेत 2 मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के डीजीपी से मुलाकात की है। सपा नेताओं का कहना है कि कोर्ट में चल रहे एक मामले के गवाह की ओर से आजम खान के खिलाफ निराधार और झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पार्टी नेता नरेश उत्तम की अगुवाई में सपा प्रतिनिधिमंडल डीजीपी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान का स्वास्थ्य काफी दिनों से अत्यंत खराब है। वह मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती थे। स्वास्थ्य सम्बन्धी गंभीर दिक्कतों से पीड़ित आजम खान चलने-फिरने में भी पूरी तरह से समर्थ नहीं हैं। ऐसे में उनके खिलाफ गवाह को धमकाने का आरोप पूरी रह बेबुनियाद है।
सपा नेताओं ने कहा कि आजम खान के खिलाफ कई अन्य मुकदमे भी विचाराधीन हैं। उन मामलों में वह कोर्ट में उपस्थ्िात होते रहे हैं। उनके खिलाफ गवाह को धमकाने और डराने का आरोप पूरी तरह निराधार है। प्रतिनिधिमंडल ने मुकदमा वापस लेने की मांग की। बता दें कि कुछ दिन पहले आजम खान के बेटे और स्वार सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी इस मामले में एसपी से मुलाकात कर मुकदमे वापस लेने की मांग की थी।