पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब ऐसे यात्री अपना टिकट मोबाइल ऐप पर निकाल सकते हैं। 100 रुपए कीमत वाले टिकट पर छुट भी मिलेगी।
पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अब मोबाइल एप के जरिए पैसेंजर ट्रेनों के टिकटों की बिक्री करेगा। इसके लिए लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस मोबाइल एप के बारे में यात्रियों को जानकारी देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
यात्री अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से यूटीएस एप को डाउन लोड कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के एसीएम एसके संखवार ने बताया कि यात्री अपने स्थान से पांच किलोमीटर के दायरे में टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है। जिसका मैसेज मोबाइल पर आएगा। इसी मैसेज के सहारे यात्री ट्रेन में सफर कर सकते है।
टिकट बुकिंग पर पांच फीसदी की छूट मिलेगी
100 रुपए कीमत वाले टिकट में पांच रुपये की छूट मिलेगी। टिकट के पैसे का भुगतान रेल-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट से कर सकेंगे।
ये फायदें होंगे
-यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी
-यात्री एप के जरिए पेपरलेस प्लेटफार्म टिकट व एमएसटी भी बनवा सकेंगे