भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में अब तीसरे मैच में दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, जिनमें राहुल त्रिपाठी भी शामिल हैं।
टीम इंडिया का विजय रथ जारी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अजेय बढ़त बनाने के बाद अब शायद उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। सीरीज के अंतिम मैच में भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, जिम्बाब्वे के दौरे पर भारत की 16 सदस्यीय टीम गई है, जिनमें से 12 खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन 4 खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें तीन खिलाड़ियों ने अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इनमें से दो खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेले हैं। अब जब भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है तो हम नए खिलाड़ियों को खेलते देख सकते हैं।
आपको बता दें, जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी और शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है। इसके अलावा दौरे पर एकमात्र मैच आवेश खान भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जो एशिया कप 2022 की टीम का हिस्सा हैं। रुतुराज गायकवाड़ काफी समय से टीम का हिस्सा हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी पहली बार वनडे टीम में चुने गए थे। वहीं, शाहबाज अहमद वॉशिंगटन सुंदर के रिप्लेसमेंट के तौर पर जिम्बाब्वे गए थे।
टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में किसी भी प्रकार का दवाब भारतीय टीम पर नहीं होगा और टीम नए चेहरों को मौका दे सकती है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान को, ईशान किशन की जगह रुतुराज गायकवाड़ को, अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है। दीपक हुड्डा के वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आराम देकर राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए तो कोई बुरा विचार नहीं होगा।