राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस है। तेल कंपनियों ने फ्यूल रेट की कीमतों में किसी तरह ही बढ़ोतरी नहीं की। ऐसे में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए व 1 लीटर डीजल के लिए 93.72 रुपए ही लगेंगे।
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस है। तेल कंपनियों ने फ्यूल रेट की कीमतों में किसी तरह ही बढ़ोतरी नहीं की है। ऐसे में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए और 1 लीटर डीजल के लिए 93.72 रुपए ही लगेंगे। रविवार के लिए पेट्रोल-डीजज के ताजा रेट जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते 22 मई के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और तेल के दाम स्थिर हैं।
प्रमुख शहों में रेट इस प्रकार है
राज्य के प्रमुख शहरों की बात करें तो जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। रेट स्थिर बने हुए हैं। अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए, बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए, कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है।
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत रोजाना अपडेट होती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।