इंजीनियर युवती से साढ़े चार लाख की ठगी कर थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, चार के खिलाफ अपराध दर्ज

वह ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसईसीएल के कार्यालय गई। यहां उसे उक्त ज्वाइनिंग लेटर के फर्जी होने की जानकारी मिली। तब युवती को पता चला कि उससे ठगी की गई है।

सिविल इंजीनियर युवती को नौकरी लगाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी कर ली गई और उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया गया। युवती ज्वाइनिंग लेटर लेकर सूरजपुर जिले के विश्रामपुर एसईसीएल के दफ्तर पहुंची तो उसे लेटर के फर्जी होने का पता चला। वहां से युवती सीधे थाने पहुंची और पिता-पुत्र समेत 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया।

सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी निवासी अल्मा रेनू टोप्पो पिता जयनाथ टोप्पो ने विश्रामपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि कैलाशपुर निवासी पिता-पुत्र संतोष कुमार सोनवानी व यशवंत कुमार सोनवानी सहित रायगढ़ निवासी नीलेश बहरा, भटगांव निवासी सूरज गुप्ता द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व एसईसीएल कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर अपने झांसे में लेते हुए उससे साढ़े 4 लाख रुपए लिए गए थे। जब युवती द्वारा नौकरी के लिए दबाव बनाया जाने लगा तो आरोपियों ने उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया।

वह ज्वाइनिंग लेटर लेकर एसईसीएल के कार्यालय गई। यहां उसे उक्त ज्वाइनिंग लेटर के फर्जी होने की जानकारी मिली। तब युवती को पता चला कि उससे ठगी की गई है। मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420, 120 बी व 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *