UP Weather Update: यूपी में मानसून (UP Monsoon) खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले पांच दिन मानसून एक्टिव रहेगा। इस दौरान 34 जिलों में जोरदार बारिश होगी और तेज हवाएं चलेगी।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिन मानसून और सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में मानसून 17 अगस्त तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान 34 जिलों में जोरदार बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन आगरा, मथुरा, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, कौशांबी, बहराइच, गोरखपुर, झांसी, इटावा, संतकबीरनगर, मैनपुरी, एटा, अमरोहा, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और औरैया में तेज बारिश होगी और गरज के साथ छीटे पड़ेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में कभी धूप निकलेगी तो कभी छांव हो जाएगी, कभी तेज हवाएं चलेगी तो कभी उमस हो जाएगी। इसके अलावा इन इलाकों में पांच से सात डिग्री तक तापमान भी गिरेगा। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में तापमान 33 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बलरामपुर, बस्ती, हरदोई, देवरिया, वाराणसी, चंदौली, ललितपुर, झांसी, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बिजनौर, मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, महोबा, मऊ, भदोही समेत कई अन्य जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रह सकता है। इन इलाकों में तेज हवाएं चलेगी और रुक रुककर बारिश भी हो सकती है।