इस साल देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार 11 या 12 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस राखी अपने भाई से दिल की बात कहने के लिए कुछ अच्छे शब्द ढूंढ रही हैं तो ये राखी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2022, Rakhi Wishes in Hindi: दुनिया के सबसे खूबसबरत रिश्तों में से एक भाई-बहन का रिश्ता होता है। इसमें लड़ाई-झगड़े और तकरार के साथ-साथ एक दूसरे के लिए निस्वार्थ प्रेम भी छिपा हुआ होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल राखी का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार 11 या 12 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप इस राखी अपने भाई से दिल की बात कहने के लिए कुछ अच्छे शब्द ढूंढ रही हैं तो ये राखी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
-चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको ‘रक्षा-बंधन’ का त्योहार।
-वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पर झूलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
-बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan 2022
-रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं