छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक में प्रदेश में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का हर शहर अपराधगढ़ का शक्ल ले चुका है।
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक में प्रदेश में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का हर शहर अपराधगढ़ का शक्ल ले चुका है। राजधानी रायपुर अब अपराधपुर के रूप में बदल चुका है। हर तरफ भय के बीच आम जनता जीने को विवश है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कौने से छत्तीसगढ़ मॉडल की बात करते हैं? सबके समझ के परे है। प्रदेश के गृहमंत्री का पता नहीं वे कहां है? लगता है कि उन्हें मिस्टर इंडिया फिल्म की घड़ी मिल गयी है, जिसे दबाते ही वह गायब हो जाते हैं।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराधियों की गिरफ्त में है। अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं दिख रही है। गृहमंत्री मौनी बाबा का रूप धारण कर लिए हैं। रायपुर में सरेआम गोलीबारी हो जाती है। राजधानी सहित प्रदेश में हत्या, चाकूबाजी, चोरी, दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बिलासपुर में पुलिस पर अपराधी इस कदर हावी हैं कि पुलिस पर हमला कर देते हैं। प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कानून व्यवस्था व नक्सलवाद को लेकर प्रदेश सरकार पर लगातार हमला करते रहे हैं।
राजधानी रायपुर अब अपराधपुर बन गया
धरमलाल कौशिक ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मॉडल की बात करते हैं, जबकि पूरा प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया है। हर तरफ भय का वातावरण बना हुआ है। बेहतर पुलिस भी नहीं दिखती। राजधानी रायपुर अपराधपुर हो गया है। क्या यही छत्तीसगढ़ मॉडल है। इससे पहले भी कौशिक यह कह चुके हैं कि छत्तीसगढ़ अपराधियों की शरणस्थली बन गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डर से अपराधी वहां से भागकर छत्तीसगढ़ में पनाह ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर तत्काल समीक्षा होनी चाहिए, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।