INDW vs AUS W: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया और भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का फाइनल मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमों की नजरें गोल्ड मेडल को जीतकर इतिहास रचने पर होगी। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। भारतीय समयानुसार गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले ही मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन आखिरी समय में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से जीत छीन ली थी। भारत ने हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की मदद से 154 रन बनाए थे। दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आभी तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 6 ही बार टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाई है, वहीं 17 बार कंगारुओं ने भारत को धूल चटाई है।
8.55 PM:कुछ ही मिनटों में दोनों कप्तान हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग टॉस के लिए मैदान पर आने वाली हैं।
8.50 PM:कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया और भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला जाएगा।