CM भूपेश ने ट्विटर पर लिखा- नेशनल हेराल्ड ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था। उनका हर इवेंट ‘ऑर्गेनाइजर’ परेशान रहता था। अंग्रेजों के प्रति समर्पित मुखबिरों के होते हुए भी स्वतंत्रता आंदोलन सफल हुआ।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस समर्थित अखबार नेशनल हेराल्ड में ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार व भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- नेशनल हेराल्ड ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था। उनका हर इवेंट ‘ऑर्गेनाइजर’ परेशान रहता था। अंग्रेजों के प्रति समर्पित मुखबिरों के होते हुए भी स्वतंत्रता आंदोलन सफल हुआ। कुछ लोगों को इसकी टीस आज तक है। कितने बाजू, कितने सिर, गिन लें सब ध्यान से!
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापेमारी की है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने यह नया एक्शन लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमें नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 अलग-अलग जगहों पर आज छापेमारी कर रही है। ईडी ने अभी सोनिया गांधी और उससे पहले राहुल गांधी से कई दिनों तक पूछताछ की थी। अब एजेंसी की ओर से यह नया एक्शन लिया गया है।
हमारे नेताओं को बदनाम करने की साजिश
खरोरा दौरे पर जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में ईडी की कार्रवाई पर कहा था कि केंद्र की सरकार लगातार हमारी पार्टी और हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दिनों की पूछताछ के बाद ईडी ने अब नेशनल हेराल्ड दफ्तर में छापा मारा गया है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि आज नेशनल हेराल्ड की बारी है और कल आप लोगों के मीडिया हाउस में भी छापा पड़ेगा।