मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार आम जनता की जेब में पैसा डालने की काम करती है और केंद्र निकालने में लगी हुई है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जीएसटी के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार आम जनता की जेब में पैसा डालने की काम करती है। गोधन न्याय योजना, भूमि श्रमिक न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना सभी से आम जनता की जेब में पैसा डाल रही है, लेकिन केंद्र सरकार जेब खाली करने में लगी है। आम जनता की जेब से पैसा कैसे निकाले केंद्र सरकार इसकी योजना बनाती है।
भूपेश ने कहा कि मोदी सरकार ने जेब खाली करने के कार्यक्रम बनाए हैं। चाहे वह पेट्रोल-डीजल का भाव बढ़ाना हो, रसोई गैस का भाव बढ़ाना हो, रासायनिक खाद का भाव बढ़ाना हो। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। अब तो पनीर, दही और पता नहीं किन-किन सामानों जो घर में रोज उपयोग होता है, उसमें जीएसटी लगा दिए हैं। हर चीज में जीएसटी लगाकर जीना दूभर कर दिया है। इतनी महंगाई बढ़ा दिए हैं कि आम जनता त्रस्त है।
विधानसभा में विपक्ष को पूरी ताकत से जवाब देंगे
विधानसभा सत्र पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 20 तारीख से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है। पावस सत्र है। मॉनसून सत्र पर अनेक सवाल, ध्यानाकर्षण, स्थगन लगाए गए हैं। हमारी पूरी तैयारी है। हमारी बैठक भी हो गई है। हमारे साथी पूरी ताकत के साथ विपक्ष को जवाब देगी। गोमूत्र खरीदी पर उन्होंने कहा कि गोमूत्र से दवाई बनाएंगे। वर्मी कंपोस्ट बनाए हैं। कैमिकल का उपयोग नहीं करना चाहते। जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा।