छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) के इस्तीफे को लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। बघेल ने कहा है कि उन्हें मंत्री टी एस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा नहीं मिला है।
छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) के इस्तीफे को लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। बघेल ने कहा है कि उन्हें मंत्री टी एस सिंहदेव का पंचायत विभाग से इस्तीफा नहीं मिला है।
रविवार को बघेल ने कहा, ‘मुझे टीएस सिंहदेव का इस्तीफा नहीं मिला है। इसकी जानकारी मुझे मीडिया से मिली है। हमारे बीच में पूरी तरह से समन्वय है और जो भी मुद्दा है, उस पर एक साथ बैठकर चर्चा की जा सकती है।’ बघेल ने आगे कहा कि हमें जब भी इस्तीफा मिलेगा, तब उसपर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने बीती रात मंत्री टी एस सिंहदेव को फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
शनिवार को आई थी इस्तीफे की खबर
शनिवार को खबर आई थी कि मंत्री सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है बीते दिनों बड़ी संख्या में सहायक परियोजना अधिकारियों (APO) पर कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद से पंचायत मंत्री सिंहदेव नाराज थे। हालांकि सिंहदेव अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे। बात दें कि त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव के पास पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) का प्रभार था।