इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन विराट कोहली के समर्थन में सामने आए हैं और कहा है कि ज्यादातर लोग सिर्फ सपना देख सकते हैं, जो उन्होंने खेल में पहले ही हासिल कर लिया है।
विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर क्रिकेट जगत दो गुटों में बंट चुका है, जहां एक तरफ उनके खराब फॉर्म और आराम लेने के फैसले को लेकर कड़ी आलोचना हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दिग्गज कोहली का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली का समर्थन करते हुए कहा है कि जो खेल में पूर्व कप्तान ने हासिल कर लिया है लोग सिर्फ उसका सपना देख सकते हैं। कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 23 नवंबर 2019 को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में आया था। लॉर्ड्स वनडे मैच में कोहली ने सिर्फ 16 रन बनाए और इसके साथ उनके शतक का इंतजार 964 दिनों से ज्यादा का हो गया।
पीटरसन ने अपने ट्विटर पर विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट किया, “आप बड़े खिलाड़ी आगे बढ़ो! लोग केवल सपने देख सकते हैं कि आपने क्रिकेट में क्या किया है और वे कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने गेम खेला है।”
पहले वनडे मैच में ग्रोइन इंजरी के कारण कोहली खेल नहीं सके थे। जबकि दूसरे मैच में वह तीन बाउंड्री लगाकर अच्छे टच में दिख रहे थे। लेकिन 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टी20 सीरीज में भी वह दो मैचों में 1 और 11 रन ही बना सके थे।