एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक को बृहस्पतिवार को रोका गया
एनसीबी की इंदौर स्थित क्षेत्रीय इकाई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक को बृहस्पतिवार को रोका गया और तलाशी के दौरान इसमें करीब 1,200 किलोग्राम गांजा मिला।अधिकारी ने बताया कि ट्रक में जूट की खाली बोरियों की आड़ में छिपाया गया गांजा ओडिशा के सोनपुर से भेजा गया था और इस खेप को राजस्थान के भरतपुर ले जाया जा रहा था।
गौरतलब है कि ओडिशा से सड़क मार्ग द्वारा गांजे की तस्करी के मामले मध्यप्रदेश में एनसीबी द्वारा लगातार पकड़े जा रहे हैं।एनसीबी अधिकारी ने बताया कि उड़ीसा तथा आंध्र प्रदेश की सीमाओं के पास नक्सलियों के प्रभाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में गांजे की अवैध खेती की जाती है और वहां से इस नशीले पदार्थ को तस्करी के जरिये देश भर में पहुंचाया जाता है।