विराट कोहली को ‘छ**’ और फिर जेम्स एंडरसन को बुजुर्ग कह बुरा फंसे वीरेंद्र सहवाग, भड़के फैन्स बोले- मुंह से गंध उगलना बंद करो

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग को हिंदी कमेंटरी की जिम्मेदारी मिली है। विराट कोहली के लिए अपशब्द बोलने के बाद एंडरसन को बुजुर्ग कहकर सहवाग फैन्स के निशाने पर हैं।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग मस्ती-मजाक करने के लिए मशहूर हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में सहवाग को हिंदी कमेंटरी की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन उनके कुछ कमेंट्स फैन्स को काफी चुभ गए हैं। मैच के तीसरे दिन सहवाग ने विराट कोहली के डांसिंग सेलिब्रेशन पर ‘छमिया’ कमेंट कर दिया था, वहीं आज रविंद्र जडेजा का कैच टपकाने पर उन्होंने जेम्स एंडरसन को बुजुर्ग कह दिया।

39 साल के जेम्स एंडरसन ने भारत की दूसरी पारी के दौरान जडेजा का एक मुश्किल कैच टपका दिया था, जिस पर कमेंटरी के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कोशिश को बहुत की थी बुजुर्ग एंडरसन ने। सहवाग का यह कमेंट भी फैन्स को काफी चुभ गया। एक फैन ने तो उनके लिए काफी कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि सहवाग को अपने मुंह से गंध उगलना बंद करना चाहिए।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 416 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का टारगेट रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *