समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की तरह मैं आजमगढ़ से भागूंगा नहीं, बल्कि जिले में ही मकान बनवाकर रहूंगा। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में जिले का चहुंमुखी विकास होगा। एक भी गड्ढे वाली सड़क नहीं रहेगी
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की तरह मैं आजमगढ़ से भागूंगा नहीं, बल्कि जिले में ही मकान बनवाकर रहूंगा। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में जिले का चहुंमुखी विकास होगा। एक भी गड्ढे वाली सड़क नहीं रहेगी। जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू होगा। उक्त बातें भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने व्यक्त कीं। वे मेंहनगर विधान सभा क्षेत्र के पवनी कटाई गांव में शुक्रवार की देर शाम को आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में दिनेश लाल ने कहा कि योगी और मोदी के नेतृत्व में आजमगढ़ जिले में विकास की गंगा बहेगी। दोनों बड़े नेताओं की तरफ से मुझे 2024 की तैयारी के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। मैं आजमगढ़ जिले में ही अपना आवास बनाकर लोगों के बीच में रहूंगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही न बरतें। लोग अधिकारियों के यहां अपनी समस्याएं बताकर उसका निस्तारण कराएं। जो समस्या हल नहीं हो रही, उस संबंध में मुझे बताएं, उसे मैं हल कराऊंगा। आमजन की सहृलियत के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करूंगा। जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं की जानकारी हमें दे सकता है।