Maharashtra Political Crisis Live Updates, Uddhav Thackeray Resigns, Floor Test Live: महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच शिवसेना राज्य में दूसरे से पांचवे नंबर की पार्टी हो गई है। दरअसल राज्य के विधानसभा चुनाव के जब नतीजे आए थे तो शिवसेना भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी।
Maharashtra Political Crisis Uddhav Thackeray Live News: एकनाथ शिंदे की सरकार को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई जब उद्धव ठाकरे की सरकार आई, तो वे पहले दिन से कह रहे थे कि वे उन्हें परेशान करेंगे। लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए।
वहीं ईडी की नोटिस पर उन्होंने कहा कि हां, मैं आज ईडी जा रहा हूं। सभी जानते हैं कि यह पूरी तरह से राजनीतिक है। केंद्रीय एजेंसी ने मुझे तलब किया और मैं एक नागरिक होने के साथ-साथ सांसद भी हूं। इसलिए मैं ईडी के पास जाऊंगा।
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद महाविकास अघाड़ी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि बागी विधायकों की अयोग्यता की कार्यवाही अभी लंबित है, इसलिए शिवसेना के 39 बागी विधायकों में से किसी को भी विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने अनैतिक रूप से सरकार का गठन किया है। कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकरल गलत तरीके से सरकार का गठन किया है।