Maharashtra Political Crisis Live Updates, Uddhav Thackeray Resigns, Floor Test Live: उद्धव ठाकरे से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया।
Maharashtra Political Crisis Uddhav Thackeray Live News: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। दोनों नेता राज्यपाल कोश्यारी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। जानकारी के मुताबिक, शपथ ग्रहण आज शाम साढ़े सात बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा। जेपी नड्डा की अपील को फडणवीस ने मान लिया है और वे आज शाम डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।
केसरकर ने कहा कि हम ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं। हम उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार हैं यदि वे एमवीए के साथ गठबंधन तोड़ते हैं लेकिन वह अभी भी उनके साथ हैं। हम ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हमारे मन में आज भी ठाकरे जी का सम्मान है।
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के सागर बंगले पर भाजपा विधायक दल की बैठक हो रही है। शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे भी आज मुंबई पहुंचेंगे। इस बीच शिंदे को Z केटेगरी की सुरक्षा मिली है। जानकारी के मुताबिक शिंदे देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर 49 विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि कल सीएम उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया। हमने किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया क्योंकि उन्हें हटाना हमारा इरादा नहीं था। हम अभी भी शिवसेना में हैं और उद्धव ठाकरे को ठेस पहुंचाना और उनका अपमान करना हमारा मकसद नहीं है।शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।
महाराष्ट्र के सियासी संग्राम के बीच शिवसेना राज्य में दूसरे से पांचवे नंबर की पार्टी हो गई है। दरअसल राज्य के विधानसभा चुनाव के जब नतीजे आए थे तो शिवसेना भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी। लेकिन ढाई साल बाद अब शिवसेना के सिर्फ 16 विधायक बचे हैं। दरअसल शिवसेना के 39 विधायकों ने अपना एकनाथ शिंदे की अगुवाई में अपना अलग गुट बना लिया है।