उदयपुर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय, दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा, असदुद्दीन ओवैसी की राजस्थान सरकार से मांग

राजस्थान में उदयपुर जिले के धान मंडी इलाके में मंगलवार दोपहर नूपुर शर्मा समर्थक युवक की धारदार हथियार से सिर कलम कर हत्या किए जाने के मामले की एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है।

राजस्थान में उदयपुर जिले के धान मंडी इलाके में मंगलवार दोपहर नूपुर शर्मा समर्थक युवक की धारदार हथियार से सिर कलम कर हत्या किए जाने के मामले की एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार से मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल साहू (40) की धान मंडी क्षेत्र में कपड़े सिलाई की दुकान है, वहां दो व्यक्ति हथियार के साथ आए थे और दो व्यक्तियों में से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में एक बदमाश उस पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है।

असदुद्दीन ओवैसी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, ”मैं उदयपुर राजस्थान में हुई भीषण हत्या की निंदा करता हूं। इसका कोई औचित्य नहीं हो सकता। इस तरह की हिंसा का विरोध करने के लिए हमारी पार्टी का लगातार स्टैंड है। कोई कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे। कानून के शासन को बनाए रखा जाना चाहिए।”

”उदयुपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। हमारी सरकार से मांग है के वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें। विधि शासन को कायम रखना होगा।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्या की निंदा करते हुए घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। गहलोत ने कहा कि उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की मैं भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास न करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *