आईपीएल में सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक का इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हो गया हैं। उमरान आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे पहले T20I से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं।
Umran Malik To Make International Debut: अपनी स्पीड से आईपीएल 2022 में सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हो गया है। उमरान आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में शुरू होने जा रहे पहले टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। मुकाबले से शुरू होने से पहले ही उमरान को डेब्यू कैप सौंपी गई। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार ने उमरान को डेब्यू कैप सौंपी। डेब्यू कैप मिलने के बाद अब उमरान भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। उमरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 98वें खिलाड़ी बने हैं।
22 साल के युवा तेज गेंदबाज उमरान को हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20 के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था। उमरान को आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने लीग के 15वें सीजन में 22 विकेट चटकाए थे।
उमरान भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जम्मू कश्मीर के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं। उनसे पहले परवेज रसूल भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। रसूल ने भारत की ओर से बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।