Maharashtra Political Crisis Live Update : शरद पवार ने कहा- फ्लोर टेस्ट में साबित होगा कि किसके पास बहुमत है

Maharashtra Political Crisis Live Update: सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को सरकारी आवास ‘वर्षा’ को खाली कर दिया और मातोश्री में शिफ्ट हो गए। उनके इस कदम से यह साफ हो गया है कि अब सीएम पद पर अब नहीं बने रहना चाहते, क्योंकि संख्याबल भी उनके पक्ष में नहीं है।

Maharashtra Political Crisis Live Update: महाराष्ट्र की सियासत में महाभारत जारी है। कल बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर स्पष्ट किया कि यदि एकनाथ शिंदे आकर बोल दें तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अपने ही लोगों (MLA) ने समर्थन नहीं किया। अगर मेरे खिलाफ एक भी वोट विरोध में जाता है तो मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं। इसके बाद सरकारी आवास ‘वर्षा’ को खाली कर दिया और मातोश्री में शिफ्ट हो गए। उनके इस कदम से यह साफ हो गया है कि अब सीएम पद पर अब नहीं बने रहना चाहते, क्योंकि संख्याबल भी उनके पक्ष में नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति में आज क्या होता है, यह जानने के लिए बने रहिए इंडिया ​टीवी डिजिटल के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *