अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ कमल हासन की ‘विक्रम’ और अदिवि शेष की फिल्म ‘मेजर’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। रिलीज से पहले ही इन तीनों फिल्मों की तुलना शुरू हो गई थी कि अक्षय, कमल और अदिवी में से कौन किस पर भारी पड़ने वाला है। इस मुकाबले को कमल हासन बिना किसी चुनौती के जीतते नजर आ रहे हैं। कमल हासन की विक्रम के सामने ये दोनों ही फिल्में पानी भरती नजर आ रही हैं। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने पहले दिन जहां 12 करोड़ से कम की ओपनिंग ली है, वहीं विक्रम ताबड़तोड़ कमाई करती दिख रही है।
तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन की विजय सेतुपति और फहाद फासिल के साथ बनी फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज से पहले ही काफी बज क्रिएट करने में कामयाब रही। जिसका असर इस एक्शन थ्रिलर के पहले दिन के कलेक्शन में देखने को मिला। फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु में 29 से 30 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि 2021 की दिवाली रिलीज रजनीकांत की ‘अन्नात्थे’ से थोड़ा अधिक होगा।ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है।
कमल हासन ने एडवांस बुकिंग में भी मेजर और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को पछाड़ दिया था। कमल हासन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 10 करोड़ से ऊपर एडवांस टिकट से ही बटोर लिए थे। विक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर बज था, इसका एक गाना रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गया था। इंटरनेट पर इसे बैन करने की मांग ट्रेंड भी करने लगी थी, इस सब विवाद ने कमल हासन की फिल्म के लिए एक पॉजिटिव माहौल तैयार किया।
‘विक्रम’ के बाद कमल हासन और रजनीकांत की फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर तुलना फिर से शुरू होगी क्योंकि दोनों ही एक्टर्स की पिछली कुछ फिल्में उम्मीद के मुताबिक नहीं चलीं। लेकिन हमें इस बात का इंतजार करना होगा कि वीकेंड और कोई बड़ी रिलीज नहीं होने के साथ फिल्म कैसे आगे बढ़ती है। हालांकि, ‘विक्रम’ निश्चित रूप से कमल हासन की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हिट होगी।