Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2828 मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 14 मरीजों की मौतें हुई है। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 2685 नए मामले सामने आए थे जबकि 33 लोगों की मौत हुई थी। इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में 5 फीसदी का उछाल आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14 मरीजों की मौत हुई। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान 2035 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,26,11,370 पर पहुंच गया है।
आज एक्टिव केस में 779 मामलों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद देश में एक्टिव केस की संख्या 17,087 तक पहुंच गई। अब तक देशभर में कोरोना के 4 करोड़ 31 लाख 53 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 586 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 4,74,309 परीक्षण किए गए। जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण का आंकड़ा 84.97 करोड़ तक पहुंच गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 193.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।