राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 8वीं के करीब 12-13 लाख छात्रों का इंतजार अगले हफ्ते खत्म हो सकता है। 8वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद य
Rajasthan Board 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जा सकते हैं। वैसे तो राजस्थन बोर्ड 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम अगले हफ्ते घोषित कर सकता है, लेकिन माना जा रहा है कि सबसे पहले 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे। खबरों के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 8वीं का परिणाम अगले सप्ताह यानी 31 मई 2022 तक या जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट की घोषणा राजस्थान बोर्ड की वेबाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर व पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in व rajshaladarpan.nic.in पर की जाएगी। इसके साथ ही रिजल्ट की घोषणा के बाद अभ्यर्थियों को यहां लाइवहिन्दुस्तान में भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट:
1- rajeduboard.rajasthan.gov.in या education.rajasthan.gov.in पर जाएं।
2- 8वीं के छात्र Rajasthan Board Class 8 Annual Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना रोल नंबर, जन्मतिथि डालकर सब्मिट बटन दबाएं।
4 – अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। छात्र चाहें तो इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी करा सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 17 मई के बीच आयोजित की गई थी। राजस्थान में हर साल करीब 12 से 13 लाख विद्यार्थी 8वीं की परीक्षा देते हैं। पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 8वीं कक्षा में सभी बच्चों को पास कर दिया गया था। यानी 100 फीसदी बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 8वीं के विद्यार्थियों को अंकों की जगह ग्रेड दिए जाते हैं।