आजमगढ़ से इस्तीफा देने के बाद से ही ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यहां से अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनाव लड़ा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से सांसद रहे अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अब इस सीट पर छह महीने के भीतर उपचुनाव होगा।
आजमगढ़ से इस्तीफा देने के बाद से ही ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यहां से अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव को चुनाव लड़ा सकते हैं। साथ ही यह भी चाहते हैं कि उन्हें स्थानीय नेताओं से किसी भी तरह की बगावत का सामना न करना पड़े।
वहीं, खबरों की मानें तो राज्यसभा सीट के लिए भी डिंपल यादव का नाम है। ऐसे में अब सवाल ये है कि अगर डिंपल यादव राज्यसभा जाती हैं तो आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव कौन लड़ेगा?
गौरतलब है कि हाल ही में यूपी चुनाव आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने आजमगढ़ की लोकसभा सीट छोड़ दी थी। खाली हुई लोकसभा सीट पर चुनाव कौन लड़ेगा? इसे लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं।