ज्ञानवापी मस्जिद: जुमे पर जुटी नमाजियों की भीड़, अलर्ट पर प्रशासन; इंतेजामिया कमेटी से की है ये अपील

ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई आज शाम सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इस बीच आज जुमे की नमाज से पहले ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ाई गई है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है।

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज शाम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इस बीच आज जुमा पर ज्ञानवापी में नमाजियों की भीड़ जुटी। प्रशासन भी अलर्ट पर रहा। प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी से जुमे के दिन शांतिपूर्वक नमाज अदा कराने में सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी गई है।

ज्ञानवापी प्रकरण में गुरुवार को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद जिले में हाई अलर्ट है। जुमे की नमाज को लेकर कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि इंतेजामिया कमेटी की अपील पर नमाजी घर से ही वजू करके आए लेकिन उनकी संख्‍या काफी अधिक रही।

ग्रामीण इलाकों में भी चौकसी

कल वाराणसी कमिश्नरेट के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस अधिकारियों ने शांति समितियों की बैठकों में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही, कई क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए 24 घंटे के लिए पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। जिले भर में थानावार देर शाम तक शांति समिति की बैठकें चलती रहीं। इसमें धर्म गुरुओं, प्रबुद्ध जनों से क्षेत्र में सद्भाव कायम रखने के लिए अपील की गई। किसी के भ्रामक बात या अफवाह फैलाने या अशांति की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया। लक्सा में भी व्यापारियों के साथ पुलिस अफसरों की बैठक हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *