वन विभाग ने महुआ के भंडारण को लेकर जारी किया आदेश
फूड ग्रेड महुआ खरीदी को लेकर भेंट-मुलाकात में सामने आयी थी शिकायत
मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान में बस्तर दौरे पर हैं। आज बीजापुर विधानसभा के आवापल्ली में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्व-सहायता समूह से जुड़ी एक महिला ने मुख्यमंत्री के सामने महुआ खरीदी के संबंध में अपनी समस्या रखी। महिला ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से महुआ खरीद लिया है लेकिन अब वनोपज संघ उनके महुआ की खरीदी नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य से महुआ खरीदी को लेकर अन्य जानकारी भी ली। स्व-सहायता समूह की समस्या को सुनने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके त्वरित निदान के लिए वन विभाग को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही निर्देशित किया। वहीं वन विभाग को समूहों द्वारा खरीदे गए महुआ के भंडारण को लेकर निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश तत्काल अमल करते हुए मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त की ओर से प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में वर्ष 2022-23 में समूहों द्वारा फूड ग्रेड महुआ व महुआ की खरीदी कर रखे गए महुआ की गुणवत्ता परीक्षण कर अच्छी गुणवत्ता पाए जाने पर आधिपत्य में लेकर भंडारण सुनिश्चित करने को कहा गया है।