इस बार मौसम के तेवर कुछ अलग ही हैं. उत्तर भारत में जहां समय से पहले शुरू हुई गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली में पारा 49 डिग्री के पार चला गया. असम में मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. वहीं अब बेंगलुरू में बारिश ने कोहराम मचा दिया है. आंधी तूफान के बाद मंगलवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश से सड़कें तालाब बन गई हैं. शहर में कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. घुटनों तक पानी भर गया है.
बेंगलुरू में मंगलवार को सुहाना मौसम अचानक मुश्किलों में बदल गया. बारिश के बाद हुए जलभराव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रिहाइशी इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. कई घरों में पानी घुस गया है. कई इलाकों में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.