केंद्र पर भड़के मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक, लाउडस्पीकर विवाद पर बोले- देश विनाश की ओर जा रहा

लाउडस्पीकर विवाद पर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि देश विनाश की ओर जा रहा है। लोग महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बात नहीं कर रहे हैं।

मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक अकसर केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं। अब उन्होंने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा जिन सवालों का कोई मतलब नहीं है केवल उनपर बहस हो रही है। देश विनाश की ओर जा रहा है। वह रविवार को मुजफ्फर नगर पहुंचे थे। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

मलिक ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि सरकार ने किसानों से जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। डर है कि कहीं किसानों को दोबारा मैदान में न उतरना पड़े। सरकार ने किसानों से एमएसपी का वादा किया था लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।’ उन्होने कहा, आज सवाल महंगाई और बेरोजगारी पर होने चाहिए लेकिन लोगों को यह ध्यान नहीं रहा। पेट्रोल और डीजल का हाल कोई नहीं पूछ रहा।टैक्स के बारे में कोई बात नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा, मैं हिंदू और मुसलमान दोनों से अपील करता हूं कि जो लोग चालीसा के नाम पर आपको लड़ा रहे हैं। उनकी बातें मत सुनो। लड़ाई छोड़कर इकट्ठा रहो औऱ अपनी रोजी-रोजगार के लिए लड़ना सीखो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *