रूस-यूक्रेन युद्ध के 67 दिन हो गए हैं। रूस की ओर से हमला बंद नहीं किया जा रहा वहीं यूक्रेनी सेना भी जवाब देने में जुटी है। यूक्रेन पर हमले की वजह से यूरोपीय देश रूस के खिलाफ एकजुट हैं वहीं इस युद्ध के बीच पीएम मोदी का यूरोप दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
2 मई से पीएम मोदी का यूरोप दौरा
पीएम मोदी 2 मई से जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह इन देशों में लगभग 65 घंटे बिताएंगे और 25 से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर 2 मई को बर्लिन का दौरा करेंगे और इसके बाद वह 3-4 मई को डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए कोपनहेगन की यात्रा करेंगे और द्वितीय भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह कुछ समय के लिये फ्रांस में रुकेंगे, जहां मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे।