रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव ( Chhattisgarh Assembly Election 2023 ) होने में अभी 18 महीने से भी ज्यादा का वक्त है, लेकिन कांग्रेस अभी से ही चुनावी मोड में आ गई है। शायद यही कारण है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी से ही परफॉर्मेंस ( Chhattisgarh Congress MLA Performance ) को लेकर बात करने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों का सर्वे कराया है। सर्वे में कई विधायकों का रिपोर्ट ठीक नहीं है। ऐसे में अभी से ही कयास लगाया जा रहा है कि 2023 विधानसभा चुनाव में कई विधायको का टिकट कट सकता है। शायद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ही मुख्यमंत्री ने आज बयान दिया है।
रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सर्वे हुआ है। बहुत सारी जानकारी सामने आयी है। उस पर काम किया जा रहा है। लगातार समीक्षा और आत्म अवलोकन करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी समय है। अपने व्यवहार और कार्य ठीक किए जा सकते हैं।
बाते दें कि सीएम भूपेश बघेल ने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए थे। खबर ये भी है कि 2023 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री बघेल खुद सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सीएम 14 मई से विधानसभा वार दौरा शुरू करेंगे।