दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री होने जा रही है। खबर है कि ईडी ने हिंसा से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। खास बात है कि दिल्ली पुलिस ने मामले के मुख्य साजिशकर्ता अंसार के खिलाफ जांच के लिए ईडी को पत्र लिखा था। जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हिंसा हो गई थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ईडी ने जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारी केवल अंसार ही नहीं, बल्कि अन्य लोगों की भी पीएमएलए के तहत जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अंसार और जहांगीरपुरी हिंसा में उसकी भूमिका को लेकर दस्तावेज दाखिल किए थे। इन्हें देखने के बाद ईडी ने FIR के आधार पर PMLA केस दर्ज कर लिया है।
इंडिया टुडे के अनुसार, ईडी यह जांच करेगी कि अंसार या अन्य को किसी व्यक्ति या संगठन फंड मिला है या नहीं, जिसका इस्तेमाल जहांगीरपुरी हिंसा में हुआ हो। वहीं, अधिकारी अंसार और अन्य आरोपियों की बैंक और संपत्ति की जानकारी भी खंगालेंगे।
जांचकर्ताओं के अनुसार, मोहम्मद अंसार जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कथित तौर पर मुख्य साजिशकर्ता है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने अंसार और चार अन्य लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दी है। फिलहाल, क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा तैनात है। संभावना जताई जा रही है कि जल्दी ही क्षेत्र में हालात समान्य हो सकते हैं।