फिस्कल ईयर 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट रही, इसके बावजूद राकेश झुनझुनवाला का भरोसा इस पर कम नहीं हुआ और उन्होंने और हिस्सेदारी बढ़ाई
फ्रांस ने शुक्रवार को रूस पर आरोप लगाया कि रूसी लड़ाके उसे बदनाम करने के लिए सैन्य शिविरों के पास माली के दर्जनों नागरिकों के शवों को दफना रहे हैं। हाल ही में फ्रांस की सेना ने उत्तरी माली में सैन्य शिविरों को माली की सेना के हवाले किया है।
फ्रांस की सेना के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हवाई सर्विलांस उपकरण से मिली तस्वीरों में इसकी पुष्टि की जा सकती है। वहीं सेना ने दावा किया है कि उसके पास एक वीडियो भी है, जिसमें देखा जा सकता है कि माली के उत्तरी हिस्से में गोस्सी सैन्य शिविर से करीब चार किलोमीटर पूर्वी में रूस के असैन्य लड़ाके 10 कॉकेशियन (श्वेत) सैनिक, माली के दर्जन भर नागरिकों के शवों को बालू से ढक रहे हैं।
इसी सप्ताह की शुरुआत में सेना के इस शिविर को माली की सेना को सौंपने वाली फ्रांसीसी सेना का कहना है कि रूस उसकी छवि खराब करने के लिए ऐसा कर रहा है।
फ्रांसिसी अधिकारी ने बताया कि रूस का समर्थन करने वाले वागनर द्वारा बनाए गए फर्जी अकाउंट से शवों की कई तस्वीरें ट्वीट की गई हैं। फ्रांसीसी अधिकारी के अनुसार, इन ट्वीट में फ्रांस पर हत्या और शवों को दफनाने का आरोप लगाया गया है।