Nadia Rape Case: 14 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का शिकार होने के बाद मौत हो गई थी। पीड़िता के परिवार ने TMC पंचायत नेता के बेटे पर आरोप लगाए थे। फिलहाल, CBI मामले की जांच कर रही है।
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में हुए कथित सामूहित बलात्कार मामले में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। पीड़िता का इलाज करने वाले ‘बीए पास’ डॉक्टर का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी की लड़की के साथ बलात्कार हुआ था। साथ ही डॉक्टर का कहना है कि पीड़िता की मां ने खून बहने के संबंध में भी जानकारी नहीं दी थी। हंसखली क्षेत्र में हुए इस मामले में पीड़िता की मौत हो गई थी। मामले में मुख्य आरोपी के रूप में तृणमूल कांग्रेस नेता के बेटे का नाम सामने आया था।
इंडिया टुडे के अनुसार, गांव के एकमात्र डॉक्टर समीर विश्वास ने कहा, ‘मैं गांव का डॉक्टर हूं। मेरी एकेडमिक डिग्री बीए है। उसकी मां मेरे पास 5 अप्रैल को सुबह 4 बजे आईं। उन्होंने मुझे जानकारी दी कि उनकी बेटी को पेट में दर्द हो रहा है। मैंने एंटी-एसिड और पैरासीटामॉल समेत कुछ दवाएं लिख दी। उन्होंने यह नहीं कहा कि उसे दर्द हो रहा था। उन्होंने मुझे यह भी नहीं बताया कि उसका खून बह रहा था। दवा दिए जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।’
14 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का शिकार होने के बाद मौत हो गई थी। पीड़िता के परिवार ने टीएमसी पंचायत नेता के बेटे पर आरोप लगाए थे। मामले में पुलिस ने धारा 376(2)(G) (सामूहिक बलात्कार), 302 (हत्या), 204 (सबूत के साथ छेड़छाड़) और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को मामले की CBI जांच की मंजूरी दे दी थी। गुरुवार को हंसखली पहुंची सीबीआई की टीम पीड़िता और आरोपियों के घर पर पहुंची। इसके अलावा सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (CFSL) की टीम ने कथित मौका-ए-वारदात से सैंपल जुटाए। इसके अलावा राज्य की जांच एजेंसी से मामले से जुड़े हुए सभी दस्तावेजों और आरोपियों की कस्टडी को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने के लिए कहा गया। मामले पर 2 मई को सुनवाई होगी।