Pakistan: मुरझाया चेहरा, बंद आंखें…बाजवा के साथ ‘खड़े’ दिखे इमरान के खास फैज हमीद, पाकिस्तान में अभी खत्म नहीं हुई लड़ाई

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में लंबे सियासी घमासान के बाद शहबाज शरीफ नए प्रधानमंत्री बन चुके हैं। लेकिन विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तानी सेना और इमरान खान आमने-सामने आ चुके हैं। पाकिस्तान सेना (ISPR) ने एक बयान जारी कर बताया कि देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने और संस्था व समाज के बीच दरार पैदा करने के हालिया अभियान पर ध्यान दिया है। यह बयान रावलपिंडी के जनरल मुख्यालय में 79वें फॉर्मेशन कमांडर कान्फ्रेंस के बाद आया है।

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस कान्फ्रेंस की अध्यक्षता की जिसमें कोर कमांडर, प्रमुख स्टाफ ऑफिसर्स और पाकिस्तानी सेना के सभी कमांडरों ने हिस्सा लिया। कान्फ्रेंस में इमरान खान के खास और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व डीजी ले. जनरल फैज हमीद भी शामिल हुए। कान्फ्रेंस के वीडियो में फैज हमीद नजर तो आए लेकिन उनका चेहरा काफी मुरझाया हुआ था। हमीद इमरान खान के बेहद करीबी हैं और उनकी नियुक्ति को लेकर ही खान और जनरल बाजवा के बीच विवाद पहली बार खुलकर सामने आया था।

लीडरशिप पर सेना को पूरा भरोसा’
इमरान खान चाहते थे कि फैज हमीद डीजी आईएसआई के पद पर बने रहें जबकि बाजवा ले. जनरल नदीम अंजुम को इस पद पर देखना चाहते थे। इसके बाद जो हुआ वह इतिहास है। सेना के मीडिया विंग के अनुसार फोरम ने संविधान और कानून के शासन को बनाए रखने के लिए नेतृत्व के रुख पर पूर्ण विश्वास जताया। सेना का यह बयान ऐसे समय पर आया है कि जब एक दिन पहले ही नेशनल असेंबली ने इमरान खान को अपदस्थ कर शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना है।

‘जनता ही कर सकती है लोकतंत्र की रक्षा’
इमरान खान दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के लिए एक विदेशी साजिश रची गई थी। पूर्व पाक पीएम इमरान खान ने मंगलवार को कहा, ‘सेना या कोई विदेशी मुल्क पाकिस्तान के लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते।’ बुधवार को पेशावर में इमरान खान की पार्टी पीटीआई की रैली होने वाली है। पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो मैसेज में इमरान खान ने जल्द चुनाव कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान के लोग ही अपनी आजादी और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा कर सकते हैं।

इमरान समर्थन लगा रहे नारे- ‘चौकीदार चोर है’
इमरान खान की सत्‍ता जाने से उनके समर्थक जनरल बाजवा पर बुरी तरह से भड़के हुए हैं। पीटीआई की एक रैली में जनरल बाजवा के खिलाफ ‘चौकीदार चोर हैं’ के नारे लगाए गए। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के लाल हवेली इलाके में जमा भीड़ ने पाकिस्‍तान सेना को चौकीदार की संज्ञा दी और उसे ‘चोर’ करार दिया। इस रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद ने भीड़ से कहा, ‘नारेबाजी नहीं करें….हम शांति से लड़ेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *