Indian Railways: अगर आप भी 13 से 17 अप्रैल के बीच ट्रेन से कहीं यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे ने कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 13 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच तीन जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द तथा तीन जोड़ी यात्री गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जबलपुर रेल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि भोपाल से सिंगरौली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22165 13 से 19 अप्रैल के मध्य दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी। इसी तरह सिंगरौली से निजामुद्दीन चलने वाली ट्रेन नंबर 22167 17 अप्रैल को तथा वापसी में यही ट्रेन 18 अप्रैल को भी रद्द रहेगी। कटनी से बरगवां के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन नंबर 06623 तथा वापसी की मेमू ट्रेन 06624 को भी 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
ट्रेन संख्या 22165: भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 16 अप्रैल को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22166: सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 और 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 22167: सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 अप्रैल को कैंसिल की गई है।
ट्रेन संख्या 22168: हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 अप्रैल को नहीं चलेगी।
ट्रेन संख्या 19413: अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 13 अप्रैल को बदले हुए मार्ग से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रूट पर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या19414: कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का 16 अप्रैल को रूट बदल गया है. यह ट्रेन गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या 19608: मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस 18 अप्रैल को कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वा रूट पर संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या 19607: कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 14 अप्रैल को गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रूट्स पर चलेगी।
ट्रेन संख्या 13025: हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 18 अप्रैल को गढ़वा रोड-पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा के रास्ते संचालित होगी।