कीव : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध पर अब रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का खतरा मंडरा रहा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को आगाह किया कि रूस यूक्रेन के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। उन्होंने पश्चिमी देशों से इस संभावित हमले को रोकने के लिए और कड़े प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। जेलेंस्की की चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दक्षिणी यूक्रेन के मारियुपोल में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।
जेलेंस्की ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दुनियाभर के नेताओं को याद दिलाना चाहता हूं कि रूस द्वारा रासायनिक हथियारों के संभावित इस्तेमाल पर पहले ही चर्चा हो चुकी है। उस समय इसका मतलब था कि रूसी आक्रामकता पर अधिक कठोर और तेज प्रतिक्रिया करना बेहद जरूरी है।’ जेलेंस्की ने यह नहीं बताया कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल हो चुका है या नहीं।
रासायनिक हमले की खबरों पर चिंतित पश्चिमी देश
अमेरिका और ब्रिटेन का कहना है कि वे उन रिपोर्ट्स को लेकर बेहद चिंतित हैं जिनमें रूसी सेना द्वारा मारियुपोल के बंदरगाह पर हमला करने के लिए रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का दावा किया गया है। यूक्रेन की अज़ोव रेजिमेंट ने कहा कि सोमवार को एक हमले में ‘एक जहरीले पदार्थ’ से तीन सैनिक घायल हो गए। हालांकि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर फिलहाल कोई सबूत सामने नहीं आए हैं।
अमेरिका ने कहा- अगर खबरें सच तो बेहद चिंताजनक
मारियुपोल के मेयर के एक सहयोगी ने कहा कि रासायनिक हमले को लेकर रिपोर्ट्स पुष्ट नहीं हैं और वह बाद में इसका विवरण और स्पष्टीकरण जारी करेंगे। पेंटागन प्रेस सेक्रेटरी जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका को इन रिपोर्ट्स की जानकारी है लेकिन इनकी पुष्टि नहीं की जा सकती। किर्बी ने कहा कि हम इन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। अगर ये खबरें सच हैं तो बेहद चिंताजनक हैं।
यूक्रेन को जीवन रक्षक उपकरण दे रहा अमेरिका
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को जीवन रक्षक उपकरण दे रहा है जो रूस के संभावित रासायनिक और जैविक हथियारों से बचने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार कई उपकरण पहले ही पहुंचाए जा चुके हैं। यूरोपीय संघ ने सोमवार को कहा कि रूस पर और प्रतिबंध लगाना एक विकल्प है।