Closing Bell-2 दिन की तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स -निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। हालांकि FMCG, ऑटो, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। आज PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में 435.24 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 60,176.50 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 96.00 अंक यानी 0.53 फीसदी टूटकर 19957.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Fineotex Chemical के शेयरों ने 1 महीने में दिखाई 30% की तेजी, आशिष कोचालिया ने खरीदी 1.8% हिस्सेदारी
स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी Fineotex Chemical के शेयरों में पिछले 1 महीने में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है जबकि पिछले 1 हफ्ते में यह शेयर 19 फीसदी भागा है। मार्च तिमाही के दौरान दिग्गज निवेशक आशिष कोचालिया ने इस स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी में 1.84 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी द्वारा जारी मार्च 2022 के ताजे शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में आशिष कोचालिया ने मार्च तिमाही के दौरान 20.42 लाख इक्विटी शेयर खरीद है जबकि इसके पिछले तिमाही में कंपनी में आशिष कोचालिया की कोई भी हिस्सेदारी नहीं थी। कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक ऐसे व्यक्तिगत निवेशक जिनकी शेयर पूंजी 2 लाख रुपये से ज्यादा है अथवा HNI ने मार्च 2022 में समाप्त तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पिछले तिमाही के 3 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर ली है।
श्रीलंका के संकट पर बोले Zerodha के Nikhil Kamath, ‘अपनी कमाई से ज्यादा कभी नहीं करें खर्च’
पड़ोसी देश श्रीलंका अपनी आजादी के बाद के सबसे बड़े आर्थिक संकट ( Sri Lanka crisis) का सामना कर रहा है। देश में पेट्रोल-डीजल खत्म हो चुका है, महंगाई आसमान छू रही है, खाने-पीने की चीजों की भारी किल्लत है और बिजली कटौती भी रिकॉर्ड रिकॉर्ड स्तर पर है। इस सबके बीच ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने श्रीलंकाई संकट से जुड़ा एक अहम सबक सभी को बताया। उन्होंने कहा कि किसी को भी लंबे समय तक अपनी कमाई से ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए।
पड़ोसी देश में जारी तनाव के बीच, निखिल कामत ने ट्वीट के जरिए एक मुनासिब सवाल भी पूछा। उन्होंने लिखा, “आप जितना कमाते हैं उससे अधिक खर्च नहीं कर सकते, कम से कम हमेशा के लिए तो बिल्कुल नहीं। यह सभी पर लागू होता है। इसका खामियाजा हाल ही में श्रीलंका को भुगतना पड़ा, अमेरिका कब करेगा?”
Tejas Networks में लगातार 5वें दिन लगा अपर सर्किट
मंगलवार यानी आज के कारोबार में भी Tejas Networks के शेयर में 491 रुपये पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लगता नजर आया है। इस मल्टीबैगर स्टॉक में लगातार 5वें दिन अपरसर्किट लगता दिखा है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने ऐलान किया है कि वह अपने वायरलेंस प्रोडक्ट सेवाओं के पोर्टफोलियो में विस्तार के लिए Saankhya Labs Pvt Ltd का अधिग्रहण करेगी। इस खबर के आने के बाद से ही Tejas Networks के शेयर लगातार हाई पर हाई लगाते नजर आ रहे है। पिछले हफ्ते Tejas Networks ने कहा था कि उसने बंगलूरु स्थित कंपनी Saankhya Labs Pvt Ltd में 283.9 करोड़ रुपये के निवेश से 64 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहित करने के लिए एक करार किया है।
मार्च में पैसेंजर व्हीकल की रिटेल बिक्री 5% गिरकर 2,71,358 यूनिट पर रही: FADA
ऑटो मोबाइल डीलरों के संगठन FADA ने मंगलवार को कहा है कि मार्च महीने में घरेलू पैसेंजर व्हीकल रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 4.87 फीसदी घटकर 2,71,358 यूनिट पर रही है। FADA ने यह भी बताया है कि मार्च 2021 में घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 2,85,240 यूनिट पर रही थी। FADA के प्रेसिडेंट विंकेश गुलाटी ने कहा है कि बाजार में पैसेंजर डिमांड हाई लेवल पर बनी हुई है। सेमी कंडक्टरों की सप्लाई में अभी भी मुश्किलें कायम है। इसलिए वाहन खरीदारों को लंबे वेटिक पीरियड का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पिछले महीने के तुलना में सप्लाई की स्थिति में थोड़ा सुधार आया है।
उन्होंने आगे कहा कि रूस-यूक्रेन वार, चीन में लागू लॉकडाउन सेमी कंडक्टर के सप्लाई पर फिर से अपना असर दिखा सकते है। जिससे व्हीकल की डिलीवरी में मुश्किलें आ सकती है। FADA के मुताबिक मार्च महीने में टू-व्हीलर की बिक्री सालाना आधार पर 4.02 फीसदी की गिरावट के साथ 11,57,681 यूनिट पर रही जो कि 1 साल पहले यानी मार्च 2021 में 12,06,191 यूनिट पर रही थी।
Gold Silver Price Today:आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में मामूली तेजी नजर आई। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,500 रुपये के ऊपर चल रहा है। कल सोने का भाव 51,485 रुपये पर बंद हुआ और आज ये 51512 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का रेट 66,445 रुपये चल रहा है। 24 कैरेट सोने का भाव 51,512 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,485 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 27 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51306 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,185 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,634 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30135 रुपये रहा।
शिवांगी सारडा की निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राय
शिवांगी सारडा ने निफ्टी पर राय व्यक्त करते हुए कहा कि बाजार के रुख को देखते हुए आज हमारी निफ्टी में खरीदारी की राय होगी। उन्होंने कहा कि निफ्टी में 18077 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 18350 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 17850 के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। वहीं बैंक निफ्टी पर भी शिवांगी ने खरीदारी की राय दी है।