बीजापुर : नदी पार करा गर्भवती को कराया गया संस्थागत सुरक्षित प्रसव

बीजापुर के जिला के  भैरमगढ़ विकासखण्ड के नेलसनार ग्राम पंचायत के आंगनाबाड़ी केन्द्र सतवा की संगीता, उम्र 25 वर्ष, पति धरम उम्र 27 वर्ष जो की आंगनाबाड़ी केन्द्र में लाभान्वित हो रही है नियमित रूप से केन्द्र में अतिरिक्त पौष्टिक आहार एवं गरम भोजन से लाभांवित किया जा रहा है।  बीजादूतीर स्वयं सेवक व कार्यकर्ता के द्वारा नियमित गृहभेंट करके पति धरम को परामर्श भी दिया जाता रहा है कि सतवा की डिलीवरी स्वास्थ्य केन्द्र में ही कराया जाना है, स्वास्थ्य केन्द्र मे ही डिलीवरी होने से ही जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहेंगे संस्थागत प्रसव ही कराया जाना है। जब भी संगीता को प्रसव पीड़ा हो तत्काल हमे सूचित करिएगा। चूंकि नदी को पार कर नेलसनार स्वास्थ्य केन्द्र जाया जाना है इस लिए समय से पहले स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचना उचित होगा। यह बाते नियमित रूप से कार्यकर्ता व बीजादूतीर के वालिन्टियर द्वारा समझाईस दिया जाता रहा है।  6 मार्च 2022 को  रात के 2 बजे अचानक प्रसव पीड़ा होने पर पति धरम के द्वारा बीजादूतीर स्वयं सेवक को सूचना दी गई स्वयं सेवक व कार्यकर्ता द्वारा रात को 5 किलोमीटर पैदल यात्रा कर नदी के किनारे नाव से पार कराया गया वहां से स्वास्थ्य विभाग से संजीवनी एक्सप्रेस 102 को बुलाया गया। गर्भवती महिला संगीता को गाडी में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में ले जाकर गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव कराया गया। प्रसव पश्चात जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ है । जन्म के दौरान बच्चा का वजन 2.5 कि0ग्रा0 था जो कि सामान्य श्रेणी में आता है। बच्चे के पिता द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं बीजादूतीर स्वयं सेवक का आभार व्यक्त किया गया और कार्यकर्ता एवं स्वयं सेवक द्वारा श्रीमती संगीता को परामर्श दिया गया, एवं हरे पत्तेदार साग सब्जीं प्रोटीन युक्त आहार को अपने दैनिक आहार में उपयोग करने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *