कोण्डागांव : गिरोला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन व हेल्परों का हुआ प्रशिक्षण

जिले में जल जीवन मिशन के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन और नल-जल योजना के व्यवस्थित संचालन के लिए स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने एवं जल जीवन मिशन के तहत् गांव-गांव में मानव संसाधन विकसित करने के लिए युवाओं को प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन व हेल्पर ट्रेड का प्रशिक्षण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोण्डागांव के द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत् दिया जा रहा है। इस हेतु सभी विकासखण्डों में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत् तीसरे बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला में आयोजित किया गया। जिसमें विकासखंड कोण्डागांव के डोंगरीगुडा, गिरोला, सितली, भोगाड़ी, लेमडी, उमरगांव और पलारी ग्राम पंचायतों के 36 प्रतिभागियों ने इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं हेल्परों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच ग्राम पंचायत गिरोला धनोबाई मंडावी और सचिव सुकमन सोरी शामिल हुए। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर विजयराज और सत्यनारायण साहू के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य और उनके प्रमुख अवयव के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी देते हुए एफटीके परीक्षण कर जल की गुणवत्ता के बारे में बताया गया साथ ही साथ वॉश (वॉटर सैनिटेशन एंड हाईजीन) के अंतर्गत समस्त प्रतिभागियों को हैंड वाश करवाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रतिभागियों के द्वारा जल संकल्प भी लिया गया। जल संकल्प के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों को जल की गुणवत्ता और संरक्षण के बारे बताया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर प्रमोद धु्रव, आईईसी कोर्डिनेटर दुर्गेश साहू सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *