छत्तीसगढ़ शासन ने बालोद जिले की चार सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण एवं सुधार कार्यों के लिए 10 करोड़ 06 लाख 09 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। योजनाओं के पूरा होने से एक हजार पांच सौ उनहत्तर हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। जारी प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार बालोद जिले के विकासखण्ड-डौंडी की तुल्लटोला जलाशय की नहर लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं के निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 49 लाख 45 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 395 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-बालोद की बिरेतरा डायवर्सन का मरम्मत एवं नहरों का लाईनिंग कार्य के लिए दो करोड़ 84 लाख 28 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है। योजना के पूरा होने 353.63 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
इसी प्रकार बालोद जिले के विकासखण्ड बालोद की गोंदली जलाशय परियोजना अंतर्गत तरौद माईनर में एक्वाडक्ट लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर कार्य के लिए दो करोड़ 92 लाख 84 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 821.33 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बालोद की तांदुल परियोजना अंतर्गत तांदुल मुख्य नहर तक फिलिंग रिच में नहर कटाव रोकने हेतु रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य (ग्राम पिपरछेड़ी) के लिए एक करोड़ 80 लाख 33 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान दी गई है।