जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर श्री राहुल देव ने सूरजपुर, भैयाथान, ओड़ागी विकासखंड के खरसुरा गौठान, करंजी, बतराा, केनापारा, अनरोखा गौठान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गौठान में संचालित मुर्गी शेड,बकरी शेड, मशरूम उत्पादन, अंजोला टैंक, कोटना, बड़ी विकास, गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट जैसे विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया तथा गौठनो में उपलब्ध वर्मी कंपोस्ट को बिक्री करने की व्यवस्था समय अवधि में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने चरवाहा कक्ष का अवलोकन किया तथा चरवाहा से भुगतान संबंधी विषयों पर चर्चा की। चरवाहा ने भुगतान हो जाने की बात कही। उन्होंने चरवाहे को गौठान में पशुओं को नियमित लाने कहा है। उन्होंने खरसूरा गौठान के धनलक्ष्मी, जय मां मातेश्वरी, जय मां लक्ष्मी, मां संतोषी महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं से चर्चा की तथा वर्मी कंपोस्ट एवं अन्य गतिविधियों के शेष भुगतान के प्रकरणों को शीघ्र भुगतान करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने करंजी गौठान के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन शेड को समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बिजली और पानी व्यवस्था नियमित करने के निर्देश दिए। शक्ति महिला ग्राम संगठन स्व समूह द्वारा 1 लाख 17 हजार 7 सौ रुपए का वर्मी कंपोस्ट बिक्री की जा चुकी है। उन्होंने गौठान में उपलब्ध वर्मी कंपोस्ट को शीघ्र उठाव कर बिक्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने बत्रा गठन का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया बिजली पानी की व्यवस्था करने एवं मशरूम उत्पादन में वृद्धि करने के निर्देश दिए।
सीईओ श्री राहुल देव ने केनापारा गौठान का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने गौठान में फरसा पेड़ की उपलब्धता है लाख लगाकर गौठान को लाख मॉडल के रूप में विकसित करने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनरोख गौठान में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपसंचालक कृषि श्री डीसी कोसले, पशुधन विकास विभाग डॉक्टर निपेंद्र सिंह, सेक्स संचालक मछली पालन श्री एम एस सोनवानी, सहायक संचालक उद्यान ज्योत्सना मिश्रा, डीएमसी श्री शशिकांत सिंह, ई आरईएस श्री आर एस राजपूत, मनरेगा एपीओ श्री केएम पाठक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।