बेमेतरा जिले मे 16 फरवरी तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग समूह के 5 लाख 80 हजार 366 लोगों को प्रथम एवं 4 लाख 2 हजार 813 लागों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू), फ्रंट लाईन वर्कर (एफएलडब्ल्यू) शामिल हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले मे 16 फरवरी तक 6677 लोगों को प्रिकाशन डोज लगाया जा चुका है। जिले मे 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के टीकाकरण में प्रथम डोज के मामले मे बेमेतरा विकासखण्ड मे 94 प्रतिशत, बेरला मे 82 प्रतिशत, नवागढ़ मे 83 एवं साजा विकासखण्ड मे 86 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है तथा द्वितीय डोज के मामले मे विकासखण्ड बेमेतरा मे 59, नवागढ़ 49, बेरला 60 एवं साजा मे 72 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। जिले मे 15 से 17 वर्ष आयु समूह के 39091 लोगों को प्रथम डोज एवं 27565 लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। जिसमें प्रथम डोज 70 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज 49 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। जिले में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग समूह के किशोर किशोरियों मे टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे न जायें, दो गज की दूेरी मास्क है जरुरी नियम का पालन करें। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहें, सनेटाईसर का उपयोग करें। ताकि कोरोना का संक्रमण एवं फैलाव को रोका जा सके। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें और अधिक ऐहतियात बरतने की जरुरत है। लोग यह न समझें कि कोरोना टीका लगने के बाद हम सुरक्षित हैं बल्कि टीका के बाद हमें और अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है।