कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिलें में नयी व्यवस्था के साथ जनचौपाल का आयोजन तहसील, जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालय में किया गया। जिसके तहत कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए। उनमे से 4 आवेदनों का निराकरण तत्काल कर दी गयी है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभाग भाटापारा में 4 सिमगा में 1 कसडोल में 12 एवं बिलाईगढ़ में 6 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से बिलाईगढ़ के 3 एवं भाटापारा के 1 आवेदन का निराकरण कर दी गयी है। इसके साथ ही जनचौपाल के दौरान भाटापारा में 3 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका कसडोल में 1को जन्म प्रमाण पत्र एवं 1एनयूआरआरएलएम समूह को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है।
कलेक्टर ने मोटराइज्ड ट्रायसिकल सहित अन्य उपकरणों का किया वितरण
कलेक्टर डोमन सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा जनचौपाल में मिले आवेदन अनुसार बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम जुड़ा निवासी दिव्यांग 38 वर्षीय को मोट्रराइज्ड ट्राय सायकल प्रदान किया गया। उसी तरह ग्राम खम्हरिया निवासी 26 वर्षीय दीपा मानिकपुरी को श्रवण यंत्र एवं ग्राम लरिया निवासी मधुबाला बंजारे को यूनिक आई डी कार्ड प्रदान किया गया। सामग्री मिलने पर सभी दिव्यांग हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,डीएफओ के आर बढई,उपसंचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला उपस्थित थी।