धमतरी जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने स्पर्श कुष्ठ जागरूकता रथ रवाना किया। जिले में सक्रीय कुष्ठरोग जांच खोज अभियान का दूसरा चरण पांच जनवरी से चलाया जा रहा है। इसके तहत स्कूल, कॉलेज में पोस्टर-पॉम्पलेट के जरिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा सर्वे दल, मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा ग्राम और शहर स्तर पर घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों का सर्वे किया जा रहा है। दस दौरान नए रोगी का पंजीयन कर उपचार की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर की जा रही है। बताया गया है कि जिले में कुष्ठ रोग संक्रमित 136 में से 116 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। शेष लोगों का उपचार नियमित चल रहा है।
ज्ञात हो कि इस रथ के जरिए जिले के विभिन्न गांवों में कुष्ठ रोग से संबंधित जानकारी लोगों को दी जा रही है। साथ ही ग्राम पंचयतों में बैठक कर कुष्ठ प्रभावितों के साथ मित्रवत व्यवहार, भेदभाव को दूर करना, कुष्ठ प्रभावित/उपचार मुक्त व्यक्ति को ग्राम सभा प्रमुख द्वारा सम्मानित करने सहित कुष्ठ उपचारित द्वारा प्रचार-प्रसार करने संबंधी गतिविधियां चलाई जा रही हैं। कलेक्टर श्री एल्मा ने आमजन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने में अपने स्तर पर सहयोग करें और ’गांधीजी का सुंदर सपना, कुष्ठ मुक्त हो जिला अपना’ के इस नारे को सफल करें।