गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को लगभग 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान बालीकोंटा में स्थित अमृत मिशन योजनातंर्गत निर्मित सिवरेज मास्टर प्लांट का लोकार्पण करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री 41 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक के 21 कार्यों का लोकार्पण और 68 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक के 08 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
इसके तहत श्री बघेल लोकार्पण कार्यक्रम के तहत लगभग 03 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से सोनपुर, सिमोड़ा, उड़ियापाल और फरसीगांव मार्ग लगभग 09 किलोमीटर, 01 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से कुम्हली से बोदामुण्डा मार्ग लगभग 03 किलोमीटर, 01 करोड 11 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक शाला पोटियापाल से बेंगलूर पहुंच मार्ग लगभग 03 किलोमीटर, 02 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से रायकोट गुडरापारा, सोढ़ीपारा मार्ग लगभग 04 किलोमीटर, 01 करोड़ 99 लाख के अधिक की लागत से दलपत सागर के समुंद चौक का चौड़ीकरण और पार्किंग निर्माण, 97 लाख रूपए की लागत से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर में कर्मशाला भवन में नवीनीकरण कार्य 65 लाख रूपए की लागत से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर में संस्था के इलेक्ट्रीकल विभाग के लिए इलेक्ट्रो मशीन लैब एवं पॉवर प्रोटेक्शन रूम निर्माण का कार्य, 07 करोड 82 लाख रूपए की लागत से बस्तर विकासखंड बास्तानार के एन.एच. 16 से तुरांगुर लालागुड़ा मूतनपाल मार्ग की लम्बाई 12 किलोमीटर, 02 करोड़ 72 लाख की लागत से बस्तर के लामकेर टीकनपाल बालेंगा मार्ग की लम्बाई 05 किलोमीटर, 02 करोड़ 66 लाख की लागत से बस्तर के मुडागांव से राजपुर 7 किलोमीटर, 02 करोड़ 08 लाख की लागत से बस्तर विकासखंड लोहण्डीगुड़ा के नरीपानीसे मिचनार 05 किलोमीटर, 01 करोड 85 लाख की लागत से बस्तर के केशरपाल सोरगांव 05 किलोमीटर, 01 करोड 68 लाख रूपए की लागत से बस्तर विकासखंड बस्तर के घाटपाली से मोहपालबरई (टोटागुड़ापारा) 03 किलोमीटर, 03 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से उरमीगुड़ा से टेकामेटा वाया भड़िसगांव पक्की सड़क निमार्ण कार्य 09 किलोमीटर, 01 करोड़ 72 लाख की लागत से बाजारपारा धराउर से मेंदरी वाया डूमरगुड़ा पक्की सड़क निर्माण 09 किलोमीटर, 08 लाख 56 हजार रूपए की लागत से छिंदगांव सामुहिक उद्वहन सिचांई योजना क्रमांक-02, 05 लाख 95 हजार रूपए की लागत से कुम्हली सामुहिक उद्वहन सिचांई योजना क्रमांक-02, 05 लाख 95 हजार रूपए की लागत से छिंदगांव सामुहिक उद्वहन सिचांई योजना क्रमांक-01, 03 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से ट्रांजिट हास्टल भवन निर्माण, 75 लाख रूपए की लागत से सुधापाल से कंडोपानी के बीच में 30 मीटर स्पान पुलिया निर्माण, 73 लाख रूपए की लागत से सुदर्शन पारा मुनगाबहार नाला सहित लगभग 41 करोड़ 31 लाख 73 हजार राशि के 21 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही भूमिपूजन के तहत लगभग 42 करोड़ 81 लाख रूपए जगदलपुर बायपास मार्ग 38 किलोमीटर, 15 करोड 87 लाख जगदलपुर से बम्हनी होते हुए आमागुड़ा तक मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य 12 किलोमीटर, 06 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा जगदलपुर के विभिन्न मार्गो पर बी.टी. नवीनीकरण का कार्य 42 किलोमीटर, 27 लाख से अधिक की लागत से व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य, राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नगर पंचायत बस्तर, 19 लाख से अधिक की लागत से स्टेडियम समतलीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम नगर पंचायत बस्तर, 93 लाख रूपए की लागत से सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण मारेंगा मुख्यमार्ग से डोंगरीपारा तक निर्माण कार्य 01 किलामीटर, 93 लाख रूपए की लागत से सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण मेनरोड से मावलीपदर मंदिर तक निर्माण 01 किलोमीटर एवं 93 लाख रूपए की लागत से सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण एन.एच.-63 से वाहनपुर तक निमाण कार्य 01 किलोमीटर सहित कुल 68 करोड़ 10 लाख 61 हजार के 08 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।