बीजापुर : जन शिक्षण संस्थान बीजापुर में सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किशोरी-महिलाओं को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम

जनशिक्षण संस्थान बीजापुर अर्न्तगत 3 जनवरी 2022 को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किशोरी एवं महिलाओं ने भाग लिया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में ट्रेनिंग कैलेण्डर पर चर्चा किया गया, जिसमंे कार्यक्रम समन्वयक विनोद सिंह ने बताया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कैलेण्डर व पाठ्यक्रम के अनुसार संचालित हो रही है। ट्रेनिंग के दौरान कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन किया गया। उन्मुखी कार्यक्रम में सिलाई प्रशिक्षण के 60 प्रतिभागी उपस्थित थे। जिसमंे सभी सदस्यों का आयु शिक्षा के आधार पर समूह गठन करने पर सहमति ली गई, जो आगे चलकर एक फेडरेशन के रूप मंे तैयार किया जा सके। जिससे उनको समूह के रूप में काम करने में मदद मिलेगी। समूह के गठन पर विस्तार से जानकारी दिया गया।जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संप्रेषित संस्थान है। इसका संचालन आइसेक्ट संस्था भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इस उन्मुखी कार्यक्रम में जनशिक्षण संस्थान के योगेश ठाकुर, अमन सोमावार, नागेश सहित प्रशिक्षणार्थी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *