जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला मिशन समिति की बैठक 3 जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत सब्जी एवं फल क्षेत्र का विस्तार जिले के जिले के गोठानों तक करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही चयनित किसानों को प्रशिक्षण देने के बाद उनसे प्रतिक्रिया लेकर बताए गए समस्याओं का समाधान भी करने को प्राथमिकता देने कहा गया।
जिला पंचायत सीईओ ने बैठक मे पिछले बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा जांच टीम द्वारा दिए गए प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने सब्जी एवं फल क्षेत्र के लिए शेष लक्ष्य को सभी गोठानों तक विस्तारित करने कहा ताकि गोठान से जुड़ी हुई महिलाओं की आर्थिक स्थिति सशक्त हो सके। मधुमक्खी पालन के लिए गोठानों में ज्यादा से ज्यादा कद्दु वर्गीय खेती को बढ़ावा देने कहा। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन में कहीं पर कमी है तो उसे दूर करने के समुचित प्रयास किया जाएगा। बैठक मंे शामिल प्रगतिशील किसानों से चर्चा कर योजनाओं से मिल रही लाभ के संबंध में चर्चा की गई और उन्हें गांव के अन्य किसानों को भी शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया।बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जेआर नागवंशी, उप संचालक उद्यान श्री केएस पैंकरा, उप संचालक कृषि श्री एमआर भगत सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एवं डीपीएम उपस्थित थे।