आदिवासी विकासखंड नगरी के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मिडलाईन आंकलन परीक्षा आयोजित की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा सत्र 2021-22 में 29 दिसंबर 2021 से चार जनवरी 2022 तक कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित होगी। संचालक राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर े द्वारा जारी निर्देशों एवं समय-सारणी अनुसार हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी शासकीय-अशासकीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत बच्चों के लिए 29 दिसंबर एक जनवरी 2022 तक और माध्यमिक स्कूलों में कक्षा छटवीं से आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 29 दिसंबर चार जनवरी 2022 तक यह परीक्षा आयोजित की जावेंगी।
गौरतलब है कि मिडलाईन आंकलन परीक्षा के पूर्व दिसम्बर माह में ही सभी स्कूलों में प्रोजेक्ट कार्य कराया गया है। नगरी विकासखंड में इस परीक्षा के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सभी संकुल शैक्षिक समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि वर्तमान में सहायक शिक्षक एल.बी. के अनिश्चितकालीन हड़ताल में रहने की वजह से परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक और प्रधानपाठकों को निर्देश जारी कर स्कूलों में व्याख्याता, व्याख्याता एल.बी., शिक्षक, शिक्षक एल.बी. की आवश्यकता अनुसार ड्यूटी लगाई गई है।
मिडलाईन आंकलन परीक्षा के बाद प्राप्तांको की खंडवार अलग-अलग ऑनलाइन एंट्री आगामी 15 जनवरी 2022 तक की जाएगी। इसके तहत मिडलाईन आंकलन के कुल 40 अंको की खंडवार प्रविष्टि पोर्टल पर की जाएगी। आंकलन के बाद विद्यार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का संधारण स्कूल स्तर पर किया जाएगी। विकासखंड स्तर पर जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एनसीईआरटी की किताबें संचालित है, वे स्कूल स्वयं प्रश्न पत्र तैयार कर राज्य द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार परीक्षा का आयोजन कराएँगे।