जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसम्बर 2021 को स्थानीय क्रीड़ा परिसर, खेल मैदान में किया गया। युवा महोत्सव एवं खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर, विशिष्ट अतिथि श्री गफ्फू मेमन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल एवं अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री हरमेश चावड़ा के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के लिए यह गर्व की बात है कि गरियाबंद जिले के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित किये है। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किये जा रहे है। आवश्यक संसाधन विकसित करने के लिए राशि स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में बॉलीबाल के दो अच्छे ग्राउंड तैयार किये जायेंगे। बैडमिंटन कोर्ट भी विकसित करने राशि स्वीकृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि फंड की कोई कमी नहीं है। जिले के आदिवासी क्षेत्रों में तिरंदाजी और शूटिंग को ध्यान में रखते हुए उनके लिए सुविधा मुहैया कराई जा रही है। कबड्डी खेल प्रेमियों के आयोजन के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने युवा महोत्सव के लिए आये प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा प्रतिभागी खेल में विशेष रूचि जगाये और निरंतर अभ्यास से जिले के नाम रोशन करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर. ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं वालीबाल के खिलाड़ी रहे है। यहां वॉलीबाल और खेल के प्रति लगन को देखते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस आयोजन से नई प्रतिभा उभर कर सामने आयेंगे। इस अवसर पर अतिथियों ने वॉलीबाल के शुभारंभ मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। वेट लिफ्टिंग में बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
जिला खेल अधिकारी श्री दीनू प्रसाद पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी के जन्मशती के अवसर पर युवा महोत्सव में जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यह महोत्सव इस वर्ष भी वृहद रूप से आयेाजित की जा रही है।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में आयोजित होने वाली विधायें जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, तात्कालिक भाषण, बांसुरी वादन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, के अतिरिक्त इस वर्ष सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, गेडी दौड़/चाल, रॉक बैण्ड, पारम्परिक वेशभूषा, चित्रकला प्रतियेागिता (छत्तीसगढ़ के लोकसंस्कृति के चित्रण के आधार पर), वाद-विवाद, क्विज, निबंध, फुगड़ी, भौंरा, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता इत्यादि विधायें भी सम्मिलित की गई है। जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता अंतर्गत तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीबॉल, भारोत्तोलन, रस्साकसी इत्यादि खेलों का आयोजन बालिका/महिला वर्ग में किया गया है।